‘पेज थ्री’ और ‘फैशन’ जैसी फिल्मों के निर्देशक मधुर भंडारकर की अपकमिंग फिल्म कैलेंडर गर्ल्स का पहला गाना रिलीज हो गया है। “औसम मोरा माहिया” नाम का यह गाना बेहद बोल्ड है। इस गाने को पांच खूबसूरत मॉडल्स के बोल्ड और ग्लैमर्स शूट के ऊपर फिल्माया गया है।
25 सितंबर को रिलीज होने जा रही इस फिल्म से आकांक्षा पुरी, अवनी मोदी, कायरा दत्ता, रूही सिंह और सतरूपा पाइन बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं।