बॉलीवुड अभिनेता दबंग सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने हाल ही में एक बेटे को जन्म दिया है, जिसके बाद से उनके पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। पूरा परिवार नन्हे प्रिंस आहिल के आने की खुशी को सेलिब्रेट कर रहा है।
वहीं हाल ही में अर्पिता के पति आयुष शर्मा ने बेटे के साथ एक बेहद ही क्यूट फोटो शेयर की है जिसमें वो बेटे को देखकर पाउट करते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ आयुष ने कैप्शन लिखा है ‘ Thanks Ahil for teaching me how to Pout.’
Thanks Ahil for teaching me how to Pout https://t.co/GVcKj8oI7S
— Aayush Sharma (@aaysharma) April 7, 2016
बता दें कि दबंग सलमान खान ने भी अर्पिता के आहिल के साथ घर पहुंचने की खुशी में 1 करोड़ की बीएमड़ब्ल्यू गाड़ी तोहफे में दी है। आयुष और अर्पिता की शादी साल 2014 में हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस में हुई थी, जिसमें कई जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की थी।