अरबाज खान का कहना है कि उनके बहनोई आयुष शर्मा अभिनेता बनना चाहते हैं। आयुष ने हाल ही में सलमान-अरबाज की बहन अर्पिता खान से शादी की थी। अर्पिता और आयुष लंबे समय से एक दूसरे को जानते थे। वहीं सलमान ने शादी में कोई कसर नहीं छोड़ी थी शादी में आमिर खान कैटरीना साहित कई नामचीन हस्तियां शामिल हुई थी।
अरबाज का कहना है कि,’ आयुष एक टेलेन्टेड युवक हैं, वे एक्टर बनना चाहते हैं। लेकिन उनका लॉन्च कब और कैसे होगा इस बारे में हमें कोई जानकारी नही है, मैं उनके एक अच्छे और सफल भाग्य की कामना करता हूं।
अरबाज इन दिनों अपने प्रोडक्शन की आगामी फिल्म ‘डॉली की डोली’ को लेकर अधिक व्यस्त हैं। निर्देशन अभिषेक डोगरा का, सोनम कपूर और राजकुमार राव की रोमांटिक जोड़ी हैं । सोनम ने फिल्म एक ठग दुल्हन का किरदार निभाया है, सोनम और अरबाज इस फिल्म के प्रमोशन के लिए टीवी रियेलिटी शो ‘बिग बॉस 8’ भी गये थे. जहां दोनों ने शो के प्रतिभागियों के साथ खूब मस्ती की थी।