आजकल विकी डोनर के एक्टर आयुष्मान खुराना मुंह छुपाते नज़र आ रहे हैं। अब आयुष्मान बेवकूफियां भी तो ऐसी करते हैं कि क्या बताए। वैसे बात फिल्मी नहीं है। फिल्म विकी डोनर से स्टार बने एक्टर आयुष्मान खुराना को दरअसल पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करते देखा गया। फ्लाइट लेट होने के कारण आयुष्मान ने ट्रेन से सफर किया।
चंडीगढ़ से दिल्ली तक उन्हें फ्लाइट से आना था, लेकिन प्लाइट डिले होने के कारण आयुष्मान ने ट्रेन से सफर करना तय किया क्योंकि आयुष्मान फ्लाइट में समय बर्बाद करना नहीं चाहते थे। इसलिए उन्होंने शताब्दी एक्सप्रेस से दिल्ली तक जाने का फैसला किया, जिसमें सिर्फ 3 घंटे लगने थे। ट्रेन में कोई पहचाने नहीं, इसके लिए उन्होंने कैप और चश्मा भी पहना था, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। दरअसल, आयुष्मान जिस कोच में बैठे थे. उसमें ज्यादातर विदेशी थे, इसलिए उनका सफर काफी आराम से गुजरा। हालांकि, उनके फैन्स ने उन्हें पहचान ही लिया। आयुष्मान इन दिनों अपने नए गाने ‘मिट्टी दी खुशबू’ को प्रमोट करने के लिए लगातार ट्रेवल कर रहे हैं। इस गाने में एक्ट्रेस हुमा कुरैशी भी हैं। उनके इस नए ट्रैक को रिलीज के 14 दिनों में ही करीब 20 लाख हिट्स मिल गए हैं।