अभिनेता आयुष्मान खुराना ने अपनी अपकमिंग फिल्म “अनेक” का फस्ट लुक शेयर किया है। इस लुक में आयुष्मान खाफी अलग नजर आ रहें हैं। इस फिल्म को अनुभव सिन्हा प्रोड्यूस कर रहें हैं।
अभिनेता द्वारा शेयर किए गए पहले तस्वीर में आप देख सकते है वो एक जीप में बैठे हैं और ग्रीन कलर की गेकेट पहने हुए हैं। तो वहीं दूसरी तस्वीर में वो अनुभव सिन्हा के साथ clapboard पकड़े नजर आ रहें हैं जिसपर लिखा है अगेन।
Excited to be collaborating with Anubhav Sinha sir. Again. #ANEK.😃🙏🏼
Here's presenting my look as Joshua produced by @anubhavsinha and #BhushanKumar @BenarasM @TSeries pic.twitter.com/PbhZc2hyxh— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) February 2, 2021
फोटो शेयर करते हुए आयुष्मान ने कैप्शन में लिखा कि “अभिनव सिन्हा के साथ एक बार फिर से काम करने के लिए मैं बहुत एक्ससिटेड हूं। जोशुआ के किरदार में मेरा पहला लुक जिसे अनुभव सिन्हा और भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहें हैं।“
Ek look of supremely talented @ayushmannk as Joshua from our next collaboration, #ANEK#BhushanKumar@BenarasM@TSeries pic.twitter.com/NN7iubDvoK
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) February 2, 2021
इसके साथ ही अनुभव सिन्हा ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से आयुष्मान की तस्वीर शेयर की और लिखा- “एक लुक बेहद प्रतिभाशाली अभिनेता आयुष्मान खुराना का। एक बार फिल से साथ काम करने के लिए तैयार।“
आयुष्मान और अनुभव ने इससे पहले फिल्म आर्टिकल 15 में एक साथ काम किया था। अनुभव ने फिल्म डायरेक्ट के रूप में फिल्म में काम किया था।