बॉलीवुड ऐक्टर आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर और यामी गौतम जल्द ही एकसाथ एक ही फिल्म में नज़र आने वाले हैं। इनके अलावा इस फिल्म में सुभाष शुक्ला और सीमा पहवा भी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। खबरों के मुताबिक, आज से फिल्म बाला की शूटिंग शुरु कर दी गई है। इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करके दी है।
Ayushmann Khurrana, Bhumi Pednekar and Yami Gautam… #Bala filming begins today… Costars Saurabh Shukla, Jaaved Jaaferi and Seema Pahwa… Directed by Amar Kaushik… Produced by Dinesh Vijan. #JioStudios pic.twitter.com/9thZjPp1AD
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 6, 2019
आपको बता दें, कि आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की जोड़ी इससे पहले भी फिल्म दम लगा के हईशा और शुभ मंगल सावधान में भी नज़र आ चुकी है। दोनों ही फिल्में दर्शकों को बेहद पसंद आईं थी। वहीं, ये दोनों अब तीसरी बार फिर से एक साथ काम करने जा रहे हैं।
आयुष्मान खुराना ने भूमि के बारे बात करते हुए कहा, ‘हमारी सोच मिलने के कारण भूमि और मेरे बीच एक अच्छा तालमेल है और मुझे खुशी है कि दर्शकों ने हमें अपनी पिछली बड़ी हिट रही दो फिल्मों में भी बहुत पसंद किया है। एक हिट जोड़ी होने के नाते अच्छी अदाकारी दिखाने का दबाव वाकई बढ़ जाता है और मुझे इस बात पर पूरा भरोसा है कि अपनी यूनिवर्सल थीम के कारण इस फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी दुनिया के दर्शकों के साथ जुड़ जाएगी।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.