बॉलीवुड के दबंग खान यानि कि सलमान खान के 50वें जन्मदिन पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने उन्हें अपने अपने तरीके से विश किया, सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर उनके फैंस भी उन्हें 27 दिसंबर को यानि की उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएँ देने में लगे रहे।
वहीं विकी डोनर फिल्म से ड़ेब्यू करने वाले आयुष्मान खुराना ने सलमान खान को एक अलग ही स्टाइल में बर्थडे विश किया। आयुष्मान ने डब्समैश के जरिए एक वीडियो तैयार किया। इस वीडियो में वे सलमान की फिल्म ‘साजन’ का गाना ‘तुमसे मिलने की तमन्ना है…’ गाते हुए नजर आ रहे हैं, गाना गाते हुए वीडियो में आयुष्मान ने अपनी शर्ट भी उतार डाली। इस वीडियो के साथ आयुष्मामन ने कैप्श न लिखा, ‘ हैप्पीअ बर्थडे सलमान सर’।
Happy birthday Salman sir!! pic.twitter.com/ngINJJYmW2
— Ayushmann Zyada Khurrana (@ayushmannk) December 27, 2015
वैसे आपको बता दें आयुष्मान एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ साथ सिंगर भी है हाल ही में आयुष्मान का एक सिंगल यहीं हूं मैं रिलीज हुआ था।