इन दिनों सोनू निगम मंदिर मस्जिदां और गुरूद्वारों में लगे लाउडस्पीकर के विरोध में बोलने के लिये कितने ही लोगों द्धारा किये गये सवालों का निशाना बने हुये हैं। हाल ही में गायक मीका सिंह ने सोनू को नसीहत देते हुये कहा, कि बड़े भाई में बतौर सिंगर आपका बहुत सम्मान करता हूं। मुझे लगता है कि मंदिर मस्जिद या गुयद्वारों में सिर्फ लाउडस्पीकर ही नहीं लगे होते बल्कि वहां दान,शबद कीर्तन और लंगर जैसी सम्मानीय बातें भी होती हैं। अगर इन आवाजों से आपकी नींद में खलल पड़ता है तो आप कोई ऐसा घर तलाश कर लीजीये जंहा ये आवाजें आपको न सुनाई दे।
याद रहे कि सोनू द्धारा मस्जिदों पर लाउडस्पीकर लगाने के खिलाफ बोलने पर पश्चिमी बंगाल अल्पसंख्यक युनाइटिड कांउसिल के उपाध्यक्ष सयैद शाह आतिफ अली कादरी न सोनू के खिलाफ फतवा देते हुये कहा कि कोई अगर सोनू का मुंडन करेगा, वे उसे दस लाख का ईनाम देगें। इस पर जवाबी हमला करते हुये सोनू ने अपने घर पर अपने नाई आलिम हकीम को बुलाकर अपना मुंडन करवा लिया और उसके बाद जवाबी ट्वीट किया कि मेरे बाल काटने वाला शख्स मुसलमान है और मैं हिन्दू यानि मैं पूरी तरह से धर्मनिरपेक्ष हूं। मौलवी साहब दस लाख तैयार रखें। जवाब में मौलवी साहब ने कहा कि मैने अपनी शर्त में तीन बातें कहीं थी कि सोनू का मुडंन करवाना, दूसरे उसे जूतों की माला पहनाकर पूर देश में घुमाना। ऐसा कोई करने में कामयाब होता हैं बेशक मैं उसे दस लाख का ईनाम देने के लिये तैयार हूं। मौलवी साहब के पहले ट्वीट से साबित होता है कि वे अपनी बात से पलट गये और बाद में उन्होंने दो बातें और जोड़ दी।