बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘अजहर’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। यह फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन की जिंदगी पर आधारित है, फिल्म में ये भूमिका इमरान हाशमी अदा कर रहे हैं।
हाल ही में फिल्म का नया गाना ‘बस इतनी सी बात’ रिलीज किया गया जो कि इमरान हाशमी और प्राची देसाई पर फिल्माया गया है। इस गाने को आवाज दी है अरिजीत सिंह ने। प्राची ने ये गाना ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा Need no words to express #Love.. It re-defines itself yet again with #ItniSiBaat..
आप भी नजर ड़ालिए इस गाने पर
Need no words to express #Love.. It re-defines itself yet again with #ItniSiBaat Watch Now: https://t.co/dEHVSXUnlC
— Prachi Desai (@ItsPrachiDesai) April 15, 2016
बता दें कि इस फिल्म में इमरान हाशमी और प्राची देसाई के अलावा नरगिस फाखरी और लारा दत्ता भी मुख्य किरदारों में है। टोनी डिसूजा के निर्देशन में बनी ये फिल्म 13 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।