मायापुरी अंक 2.1974
आफ बीट फिल्मों और नई प्रतिभाओं को प्रकाश में लाने वाले लेखक-निर्देशक बी. आर. इशारा भी अब बड़े नामों के चक्कर में पड़ गए है। पिछले सप्ताह उनको नई फिल्म ‘राहूकेतु’ का मुहूर्त हुआ। शशि कपूर, प्रेमनाथ, प्राण फिल्म के मुख्य कलाकार है। निर्माता बी.डी पाण्डे की फिल्म के लिए कल्याणजी आनंदजी संगीत देंगे।