सिद्धार्थ मल्होत्रा और कैटरीना कैफ अपने आनेवाली फिल्म बार-बार देखो के प्रमोशन में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं। इसी प्रमोशन के बीच उन्होंने कुछ टाइम निकाल कर दोनों एक ‘डबस्मैश’ वीडियो बनाया है। इस वीडियो को सिद्धार्थ ने अपने इंंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया।
वीडियो में दोनों ‘बार-बार देखो, हजार बार देखो’ गाने पर लिप सिंक करते नजर आ रहे हैं। यह डबस्मैश कैटरीना और सिद्धार्थ के फैंस को बेहद पसंद आने वाला है। कैटरीना सिद्धार्थ यह फिल्म लव स्टोरी है जिसे नित्या मेहरा ने निर्देशित किया है फिल्म 9 सितबंर को रिलीज होगी।