अमिताभ बच्चन फैंस क्लब के संचालक श्री पूनावाला ने सरकार को एक पत्र लिखकर गुहार लगाई है कि अभिषेक बच्चन को पद्म अवार्ड पाने वालों की लिस्ट में शामिल किया जाए। खैर, पुरस्कारों की घोषणा हो चुकी है तो अभिषेक के चाहने वालों को निराशा हुई है। बता दें कि बच्चन परिवार को सात पद्म अवार्ड मिल चुके हैं। इस वर्ष अमिताभ को ‘पद्म विभूषण’ मिला है और उसके पहले उनको ‘पद्म भूषण’ और ‘पद्मश्री’ प्राप्त हो चुके हैं. जया बच्चन और ऐश्वर्या राय को ‘पद्मश्री’ का खिताब मिल चुका है। स्व. हरिवंश राय बच्चन यानी अमिताभ के बाबूजी को सन 1976 में ही सरकार ने ‘पद्मभूषण’ और पद्म विभूषण से सम्मानित किया था खुद बिग बी ने ट्वीट करके प्रसन्ता ज़ाहिर की है कि परिवार में सात पद्म श्री सम्मान/ पद्मश्री, पद्म विभूषण आ जाने से गर्वान्तित हुआ महसूस कर रहे है। इस परिवार में अब तक एक ही चेहरा है जो ‘पद्म कहलाने’ से मायूस है, वे हैं अभिषेक बच्चन। शायद इसीलिए उनके प्रशंसक सवाल उठा रहे है बच्चन परिवार में सात पद्म अवार्ड्स हो गए लेकिन अब अभिषेक को मिलेगा कब? हो सकता है यही सवाल आपके मन में भी हो..!
बच्चन परिवार को सात अवार्ड अब अभिषेक को मिलेगा कब?
1 min
