निर्देशक एस एस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली’ ने रिलीज से सिर्फ 9 दिनों के अंदर 300 करोड़ रुपए का कलेक्शन करके एक नया इतिहास रच दिया है। साउथ सिनेमा की यह पहली फिल्म है जो 300 करोड़ का आकड़ा छू पाई है। सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘एंथिरन’ ने भी लगभग 290 करोड़ की कलेक्शन करके अपने समय एक रिकॉर्ड बनाया था । सुपरस्टार सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’ के रिलीज से भी फिल्म की कलेक्शन में कोई कमी नही आई ।
फिल्ममेकर राजू हिरानी की ‘पीके’ इस साल की पहली 300 करोड़ की कलेक्शन वाली फिल्म बनी थी। मगर साथ ही साथ यह भी याद रहे कि ‘पीके’ ने 300 करोड़ का कलेक्शन तीसरे हफ्ते में किया था जबकि ‘बाहुबली’ ने महज 9 दिनों में यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है।