बाहुबली जैसी हिट फिल्म के बाद कई स्टार्स भी डायरेक्टर एस एस राजामौली के साथ काम करने की ख्वाहिश जता चुके हैं। हर किसी ने फिल्म बाहुबली की जमकर तारीफ की थी। बॉलीवुड के कई ऐसे एक्टर हैं जिन्हें तमिल फिल्म में अपने किरदार को लेकर काफी पॉपुलैरिटी भी मिली है। फिल्म में लीड एक्टर की मुख्य भूमिका निभा रहें प्रभास की एक्टिंग को न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी काफी पंसद किया गया था।
इस फिल्म को बड़े लेवल पर रिलीज किया गया, जिसके लिए राजामौली ने खास तैयारी की थी। इस फिल्म को तीन भाषाओं में रिलीज की गई थी, जिसके हिंदी वर्जन में बॉलीवुड के कई एक्टर्स ने अपनी आवाज दी थी। वहीं राजामौली की फिल्म ‘मक्खी’ में एक्टर अजय देवगन और काजोल ने अपनी आवाज दी थी।
वहीं, अब राजामौली अपनी नई फिल्म RRR की शूटिंग में बिजी चल रहें हैं। इस फिल्म में तमिल स्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिका में होंगे। फिल्म में एक अहम किरदार के लिए पिछले दिनों अजय देवगन को अप्रोच किया था। राजामौली चाहते थे कि अजय इस किरदार को निभाएं लेकिन एक्टर ने फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया।
फिलहाल अभी तक किसी की भी तरफ से ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है। इससे पहले भी अजय देवगन साउथ की दो फिल्मों के ऑफर को ठुकरा चुके हैं। इससे पहले उन्हें कमल हसन की फिल्म इंडियन 2 के लिए ऑफर आया था। खबरों के मुताबिक, अजय देवगन के रिजेक्ट करने के बाद राजामौली अक्षय कुमार से मिले।
अगर सबकुछ सही रहा तो खिलाड़ी कुमार एक बार फिर से तमिल फिल्मों में काम करते नजर आ सकते हैं। इससे पहले उन्हें रजनीकांत के साथ फिल्म 2.0 में देखा गया था। वहीं फिल्म में लीड एक्ट्रेस के लिए आलिया भट्ट और परिणीति चोपड़ा से बात की जा रही है। खैर अभी तक कुछ भी फाइनल नही किया गया है।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.