फिल्म विकास परिषद के सदस्य विशाल कपूर के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को मिलने पहुंचे फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के निर्देशक कबीर खान ने फिल्म को टैक्स फ्री करने की अनुरोध किया ।
मुख्यमंत्री ने फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री करने का आश्वासन देते हुए उप्र में फिल्म निर्माण की सम्भावनाओं पर चर्चा की और सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में बताया। तीन वर्षों में कई फिल्मों की शूटिंग के बारे में जानकारी भी दी।
फिल्म विकास परिषद सदस्य विशाल ने बताया कि सलमान खान ने भविष्य में उप्र में भी अपनी फिल्म की शूटिंग कराने की बात कही है।