सीरियल बालिका वधु की आनंदी यानी कि प्रत्यूषा बनर्जी दुनिया को अलविदा कह गई। जमशेदपुर जैसे छोटे से शहर से निकलकर कामयाबी की बुलंदियों को छूने वाली प्रत्यूषा बनर्जी ने आत्महत्या कर ली हैं। साथ ही उन्होंने बिग बॉस -7 में भी बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था। प्रत्यूषा का शव बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह कोकिलाबेन अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। राहुल ने प्रत्यूषा के परिवार को भी उनकी मौत की जानकारी दी। सूत्रों की माने तो बॉयफ्रेंड के साथ अनबन की वजह से ही उसने खुदकुशी की। प्रत्यूषा की खुदकुशी की खबर से उनके करीबी, जानने वाले और उनके प्रशंसक सदमे में हैं। शाम करीब चार से पांच बजे के बीच प्रत्यूषा ने खुदकुशी की, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
दुनिया को अलविदा कह गई टीवी की आनंदी
1 min
