एंड टीवी के चर्चित शो ‘भाबीजी घर पर है’ में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली शिल्पा शिंदे ने शो से विदाई ले ली है। इसके बाद से ही अंगूरी भाभी के किरदार को निभाने वाली टीवी अभिनेत्रियों में बहुत सी अभिनेत्रियों का नाम शुमार होने लगा था। जिसमें से एक नाम रश्मि देसाई का भी आया था। लेकिन अब अंगूरी भाभी का किरदार अब शीतल खंडाल निभाएंगी।

इससे पहले शीतल खंडाल शीतल कलर्स चैनल के प्रसिद्ध शो ‘बालिका वधू’ में गहना का किरदार निभा चुकी हैं। अब देखना होगा कि अंगूरी भाभी के किरदार में वो दर्शकों का दिल जीतने में कितना कामयाब हो पाती हैं या नहीं