रितेश देशमुख और नरगिस फाखरी स्टारर फिल्म ‘बैंजो’ का नया गाना रिलीज हो गया है। रिलीज हुए इस गाने के बोल है ‘बजेगा बैंजो… यह एक पार्टी सॉन्ग है गाने में नरगिस बोल्ड बिकनी अवतार में नजर आ रही है। स गाने को सिंगर विशाल डडलानी व नीति मोहन ने गया है। इरोस इंटरनेशल के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन रवि जाधव ने किया फिल्म 23 सितंबर को रिलीज होगी।
‘बैंजो’ का नया पार्टी सॉन्ग रिलीज
1 min
