रणवीर सिंह:–मेरे लिये दीपावली वो ग्रैंड त्यौहार है जिसका हम बेसब्री से साल भर इंतज़ार करतें हैं, यह वो त्यौहार है जो हम अपने फैमिली, रिश्तेदार और दोस्तों के साथ मिलकर खूब एन्जॉय करतें है। बचपन से आज तक दिवाली मनाने की हमारे घर में वही परंपरा चल रही है जो कितनी खूबसूरत है। दिवाली के दिन हम, पुरा परिवार मिलके नानी के घर जातें हैं, वहाँ हमारे और भी रिश्तेदार आतें हैं। खूब आनन्द आता है जब एक छत के नीचे पूरा कुटुंब मिलकर दिवाली उत्सव मनाते हैं। शाम को पूजा होती है जिसमे सब बैठते हैं, फिर खेल कूद मस्ती का आलम शुरू हो जाता है। बच्चे पटाखें फोड़ने में मग्न हो जाते है, बचपन में हमने भी खूब पटाखे फोड़े। तोहफों और मिठाइयों का आदान प्रदान शुरू हो जाता है। रात को भव्य डिनर का आयोजन होता है जिसमे लजीज पकवानों का आनन्द सब लोग भर भर कर उठाते है। अब, कई बार जब दिवाली के मौके पर अपनी किसी फिल्म की शूटिंग या प्रमोशन के कारण परिवार के संग दिवाली नहीं मना पाता, तो दिल में हूक जरूर उठती है लेकिन मेरे लिये काम सबसे ऊपर है क्योंकि यही तो मैंने चाहा था, एक्टिंग करना। काम मेरे लिये फर्स्ट प्रीफेरेंस है।
मेरे लिए दीवाली वो ग्रैंड त्योहार है – रणवीर सिंह
1 min
