आज सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता की शादी हैदराबाद में होनी है। खान परिवार हैदराबाद के लिए रवाना हो चुका है। इस बीच खबर आ रही है, कुछ लोगों ने शादी के समारोह स्थल के बाहर सलमान खान के खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने सलमान के खिलाफ ‘मुंबई वापस जाओ’ के नारे लगाए है। यह विरोध सलमान के खिलाफ पिछले साल दर्ज हुए उस मामले को लेकर किया गया जिसमें सलमान पर धार्मिक भावना को चोट पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया था। अर्पिता की शादी बिजनेसमैन आयुष शर्मा से हो रही है। दोनों लंबे वक्त से एक दूसरे को जानते हैं। शादी का प्रोग्राम हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस में आयोजित होगा। शादी में बॉलीवुड के साथ कई अलग-अलग क्षेत्रों के मेहमान भी शामिल होंगे।
बहन की शादी से पहले सलमान को करना पड़ा इस विरोध का सामना
1 min
