गुड गर्ल करीना कपूर खान जब भी सोचती है तो कुछ अच्छा ही सोचती हैं इस बार उन्होंने सोच लिया कि अप्रैल महीने में जब वह सलमान खान के साथ फिल्म बजरंगी भाईजान की शूटिंग करने कश्मीर जायेगी तो वहां वह उन रिलीफ कैम्पों में जाकर इस बात का जायजा जरूर लेगी कि पिछले साल हुए भंयकर तूफानी बारिश और बाढ़ में जिनका सब कुछ बर्बाद हो गया उन लोगों की क्या हालात और क्या जरूरतें हैं।
करीना ने अपनी तरफ से पाँच लाख रूपये इस रिलीफ फंड के लिए दान करने का फैसला भी कर लिया है। वह पिछले साल हुए इस प्राकृतिक विपदा के बाद से ही अपनी तरफ से बाढ़ पीड़ितों के लिए कुछ करने को छटपटा रही थी। करीना के लिए यह प्रथम अवसर है कश्मीर घाटी में शूट करने का और वह वहां मई महीने तक रहेंगी।