नसीरुद्दीन शाह ने ‘स्पर्श’, ‘आक्रोश’, ‘कथा’ और जाने भी दो यारो जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में खुद को साबित किया है। हालांकि उन्हें लीक से हटकर भूमिकाएं निभाने वाले अभिनेता की छवि बनाने का चाव कभी नहीं रही। उन्होंने फ़िल्मकार श्याम बेनेगल के 81वें जन्मदिन पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि नसीर ने ‘द डर्टी पिक्चर’, ‘क्रिश’, ‘डेढ़ इश्क़िया’ और ‘वेलकम बैक’ सरीखी कई व्यावसायिक फ़िल्में भी की हैं। नसीरुद्दीन ने कहा कि ”मुझे नहीं लगता है कि इसका कोई विकल्प मेरे पास है। मेरा मानना है कि जिस तरह की फ़िल्मों से मेरा करियर शुरू हुआ, उन्हीं की वजह से मेरी ऐसी छवि बन गई।” फ़िल्मों के चुनाव के बारे में कहते हैं कि यह सब जानबूझकर नहीं किया है। श्याम बेनेगल के निर्देशन में बनी फ़िल्म ‘निशांत’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले नसीर ने ‘निशांत’ को अपनी सबसे अज़ीज़ फ़िल्म बताई।