मायापुरी अंक 42,1975
निर्माता-निर्देशक मृणाल सेन की बंगला फिल्म ‘कोरस’ को 1974 की सर्वश्रेष्ठ फिल्म घोषित किया गया है। ‘स्वर्ण कमल’ और ‘रजत कमल’ इस फिल्म के निर्माता और निर्देशक को दिया गया है। इसके 40 हजार रुपयें निर्माता को और 15 हजार रुपयें इस फिल्म के निर्देशक को पुरस्कार के रुप में दिये गये।
हिन्दी फिल्म ‘कोरा कागज’ को भी विशेष पुरस्कार (एक रजत कमल) सर्वश्रेष्ठ फिल्म के रूप में मिला है।