प्रियंका चोपड़ा :– जी हाँ, मै श्री कृष्ण की बहुत बहुत बड़ी भक्त हूँ। बचपन से ही इस दिन को मै खूब धूमधाम से मनाती हूँ, पापा के डिफेन्स में होने से देश के अलग अलग शहरों में तबादले होते रहते थे जिससे मुझे भारत के कई बड़े छोटे शहरों के त्योहारों में शामिल होने के मौके मिले, मैंने भारत भर में मनाए जाते कृष्ण जन्माष्टमी त्यौहार को खूब एन्जॉय किया और आज भी करती हूँ, मैंने इस दिन उपवास भी रखे और रात भर जागरण भी किया। आप सबको कृष्ण जन्माष्टमी की ढेर ढेर बधाइयाँ।
मै श्री कृष्ण की बहुत बहुत बड़ी भक्त हूँ – प्रियंका चोपड़ा
1 min
