बॉलीवुड दबंग खान यानि सलमान खान इस ईद पर अपनी फिल्म ‘भारत’ रिलीज़ करने जा रहे है जिसका फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है. फिल्म का पोस्टर, ट्रेलर और गाने पहले नंबर 1 की लिस्ट पर है अब हाल ही में फिल्म का नया गाना तुरपेया रिलीज कर दिया गया है। इस गाने में सलमान खान नेवी ऑफिसर के लुक में नजर आ रहे है. यही नही उनके साथ इस गाने में नोरा फतेही नजर आ रहे हैं।
Main turpeya ghar se dur! #TurpeyaSong OUT NOW – https://t.co/TdoRfXpRzb@Bharat_TheFilm @aliabbaszafar @atulreellife @itsBhushanKumar #KatrinaKaif @Norafatehi @VishalDadlani @ShekharRavjiani @Sukhwindermusic @Irshad_Kamil @nikhilnamit @reellifeprodn @SKFilmsOfficial @TSeries
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 22, 2019
गाने में सलमान और कैटरीना के कुछ फ़्लैश बेक सीन्स नजर आ रहे है। तुरपेया गाने को सुखविंदर ने आवाज दी है। जो सलमान पर काफी सूट कर रही है। गाने को विशाल शेखर और सुखविंदर सिंह ने कंपोज किया है। इससे पहले फिल्म के चार गाने स्लो मोशन, चाशनी, ऐथे आ और जिंदा रिलीज हो चुके हैं। जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। सलमान खान ने गाने को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। इसके साथ कैप्शन दिया, मैं तुरपेया घर से दूर! फिल्म में सलमान खाने के अलावा कटरीना कैफ, तब्बू, दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर और जैकी श्रॉफ भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है और फिल्म 5 जून रिलीज होगी। फिल्म के रील लाइफ प्रॉडक्शन प्राइवेट लिमिटेड और सलमान खान फिल्मस प्रॉड्यूस कर रहे हैं।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.