भारती सिंह टी.वी की दुनिया में एक ऐसा नाम है जिससे आज हर कोई परिचित है, कॉमेडी जगत में तो ये इतनी पॉपुलर होती जा रही हैं कि इनका मुकाबला करना अब मुश्किल लगता है।
भारती अपने कॉमेडी शो कॉमेडी नाइट्स बचाओ में यूं तो अपनी कॉमेडी से सबको दीवाना बनाती है और जिस तरह से वो बॉलीवुड के हर हीरो पर लाइन मारती है वो अंदाज भी एक अलग ही है वो दर्शकों को भी हंसने पर मजबूर कर देती हैं लेकिन अब वो दिन दूर रही जब भारती की लाइफ में उनका रियल लाइफ हीरो एंट्री मारे।
सूत्रों की मानें तो भारती जल्द ही अपने लॉग टाइम ब्वॉयफ्रेंड हर्ष लिंबाचिया से शादी करने वाली हैं और इन्होंने गुपचुप सगाई भी कर ली है। वैसे इन दोनों की मुलाकात कॉमेडी सर्कस के दौरान हुई थी और हर्ष उस दौरान शो के लेखक थे।