भोजपुरी फिल्मों की खूबसूरत और बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक गुंजन पंत इस बकरी ईद पर क़तर की राजधानी दोहा में अपना परफॉरमेंस देने वाली है। अपने लटको झटको से दर्शको को अपना दीवाना बनाने वाली गुंजन क़तर में रह रहे अपने फैंस के बीच अपना डांस परफॉरमेंस देने वाली है जिसके लिए गुंजन काफी उत्तसाहित है। कई भोजपुरी फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय का प्रदर्शन का चुकी गुंजन की फिल्म ‘यादव पान भंडार’ जल्द प्रदर्शित होने जा रही है। गुंजन पंत इन दिनों अपनी फिल्मों के साथ-साथ कई टीवी शोज भी कर रही। कई क्रीमिनल शो, सोशल शोज में गुंजन इन दिनों व्यस्त है गुंजन का एक म्यूजिक बैंड भी है जिसका नाम है रेनबो बैंड, इस बैंड में 7 लड़किया है और हाल ही में इसका एक शो किया गया जो काफी सफल रहा और जिसे लोगो ने काफी पसंद किया था और अब बहुत जल्द कई और शोज विदेश में किया जाएगा, जिसकी घोषणा बहुत जल्द की जाएगी।
गुंजन पंत मचाएंगी अपने लटको झटको से क़तर में धमाल
1 min
