दो अप्रैल को तन्वी मल्टीमीडिया की प्रस्तुति फिल्म ‘इच्छाधारी’ का म्यूजिक लांच किया गया। फिल्म में यूथ आइकॉन यश मिश्रा तथा भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी की जोड़ी है। इस अवसर पर फिल्म के कलाकारों के अलावा कुछ भोजपुरी मेहमानों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, इनमें रानी चटर्जी, यश मिश्रा, विनय बिहारी तथा देव पांडे प्रमुख थे।
फिल्म ‘इच्छाधारी’ के निर्माता हैं दीपक शाह तथा निर्देशक हैं देव पांडे। फिल्म का संगीत तैयार किया है छोटे बाबा ने। छोटे बाबा द्वारा अन्य फिल्मों में अभी तक दिया गया संगीत हिट रहा है। फिल्म के अन्य कलाकार हैं अवधेश मिश्रा, प्रियंका पंडित, ब्रिजेश त्रिपाठी, मनोज टाइगर, विश्ण शंकर वेलू, गौरी शकंर, सी पी भट्ट, आशुतोष खरे, करण पांडे, राधे मिश्रा, साहिल शेख और नीलम पांडे। फिल्म शीघ्र ही रिलीज होने जा रही है।









