भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘दुर्गामती’ का नया गाना ‘हीर…’ रिलीज कर दिया गया है। ये गीत फिल्म दुर्गमती से है जिसके निर्माता अक्षय कुमार( केप ऑफ गुड फिल्म्स) और भूषण कुमार की टी सीरीज द्वारा प्रस्तुत और कृष्ण कुमार(टी सीरीज) और विक्रम मल्होत्रा(अबून्दन्तिया एंटरटेनमेंट) द्वारा निर्मित **संवाद प्रेषक: काली दास पाण्डेय
भागमती की रीमेक है भूमि की दुर्गमती

कुछ प्रेम कहानियां अधूरी होने पर बेहतर होती हैं। इसी बात को यह गाना इंगित करता है। फिल्म-‘दुर्गामती’ साउथ के चर्चित फिल्म निर्देशक. अशोक द्वारा निर्देशित हॉरर-थ्रिलर तेलुगू फिल्म ‘भागमती’ (2018) की हिंदी रिमेक है। इस हिंदी रिमेक का निर्देशन अशोक जी ने ही किया है। नायिका-केंद्रित इस हॉरर फिल्म में अभिनेत्री
भूमि पेडनेकर के अलावा इस फिल्म में अरशद वारसी, जीशु सेनगुप्ता, माही गिल और करण कपाड़िया की मुख्य भूमिका है। यह फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो ओटीटी प्लेटफार्म पर 11 दिसंबर को रिलीज हो रही है।
