विद्या बालन की फिल्म तुम्हारी सुलु के प्रोड्यूसर मिलकर अब एक और फिल्म ला रहे हैं। जो इससे बिल्कुल अलग थीम पर होगी। खबरों के मुताबिक, ये फिल्म 1971 में भारत-पाकिस्तान की जंग के दौरान कराची बंदरगाह पर हुए हमले पर आधारित है। फिल्म का टाइटल नेवी डे रखा गया है। फिलहाल, फिल्म की कास्ट फाइनल होने में अभी वक्त है।
IT'S OFFICIAL… #TumhariSulu producers announce their new film #NavyDay… Based on the attack launched on the #Karachi harbour during the 1971 India-Pakistan war… Directed by Razneesh Ghai, a well known name in the Indian advertising industry… Filming to commence next year. pic.twitter.com/h7jpIiFsv8
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 20, 2019
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस नई फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया, कि तुम्हारी सुलु के प्रोड्यूसर्स ने अपनी नई फिल्म नेवी डे की घोषणा की। ये फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान कराची बंदरगाह पर किए गए हमले के आधारित होगी। इसे रजनीश घई डायरेक्ट करेंगे, जो भारतीय विज्ञापन इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम है। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल तक शुरू होगी।
#NavyDay will be produced by Bhushan Kumar, Krishan Kumar, Tanuj Garg, Atul Kasbekar, Swati Iyer Chawla and Asylum Films… Casting announcement will follow later in the year.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 20, 2019
तरण आदर्श ने एक और ट्वीट कर फिल्म की कास्ट के बारे में बताया। उन्होंने लिखा कि नेवी डे को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, तनुज गर्ग, अतुल कासबेकर, स्वाति अय्यर चावला और Asylum Films मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। इसकी कास्ट की घोषणा इसी साल बाद में की जाएगी। अब देखना होगा कि नेवी डे जैसी सीरियस सब्जेक्ट पर बनी फिल्म ऑडियंस को कितनी पसंद आती है।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.