सोमवार को मुंबई में ग्लोबल सिटीजन इंडिया इनिशिएटिव पहले संस्करण को लॉन्च किया गया। इस मौके पर सदी के महानयाक अमिताभ बच्चन, आमिर खान, करीना कपूर खान, फरहान अख्तर, शिव खेमका चेयरमेन (द ग्लोबल, एजुकेशन, एंड लीडरशीप फाउंडेशन) कलर्स के सीईओ राजनयाक, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, मेंबर ऑफ़ पारलियामेंट पूनम महाजन वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स के सीईओ सुधांशु वत्स, ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले के क्रिस मार्टिन, मौजूद रहे।
लॉन्च के दौरान अमिताभ बच्चन ने कहा कि ग्लोबल सिटीजन इंडिया एक शानदार इनिशिएटिव है और समाज जुड़ रहा है। देश की गरीबी से जुड़ने के लिए ये एक ऐसा विज़न है जिससे जुड़ना गर्व की बात है और ये सोशल मीडिया के जरिए बड़ा बदलाव लाएगा। अभिनेता आमिर खान ने भी इस मौके पर अपने विचार व्यक्त किए और कहा की शुरुआत हमसे है और ये एक शानदार कोशिश है। इस मुहिम का मकसद गरीबी को दूर करना है जिसे 2030 तक जड़ से खत्म करने का एक्शन प्लान बनाया जाएगा।