‘बिग बॉस 12’ का हाल इन दिनों किसी जंग के मैदान से कम नहीं है. जहां पिछले एपिसोड में अपनी तलवार बचाने के लिए लोगों ने जी जान लगा दी लेकिन बाद में टास्क रद्द हो गया. वहीं शुक्रवार के एपिसोड में एक बार फिर से घर लड़ाई झगड़ों का ठिकाना नजर आने लगा. यहां सुरभि ने श्रीसंत को काफी खरी खोटी सुनाईं.
#BiggBoss12 ke ghar mein @sreesanth36 ke cricket career ki bhi badnaami ki #SurbhiRana ne! Kya yeh baat le aayegi ghar mein jhagde ka naya bhavandar? Dekhiye #BB12 mein aaj raat 9 baje. @iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/hk7eCXs1WW
— COLORS (@ColorsTV) November 30, 2018
कालकोठरी की सजा पर हुआ फसाद
इस फसाद की शुरुआत कालकोठरी की सजा के चलते हुई. दिन की शुरुआत में सभी को मिलकर 3 सदस्यों का नाम कालकोठरी के चुनने से होती है. आपसी बहस के बाद के बाद सब मिलकर दीपक, सुरभि और श्रीसंत का नाम लेते हैं. इस बीच श्री और सुरभि के बीच काफी झगड़ा भी होता है. सुरभि यहां श्रीसंत से सेंपेथी पाकर गेम में टिके रहने का आरोप लगाती हैं. वह के क्रिकेट करियर और थप्पड़ कांड का भी जिक्र गेम में करती हैं. मेघा यहां सुरभि को जसलीन के कैरेक्टर पर उंगली उठाने की वजह से और श्रीसंत का नाम कालकोठरी के लिए आगे करती हैं. जिसकी वजह से रोमिल, श्रीसंत और दीपिका मेघा से गुस्सा हो जाते हैं. सुरभि, दीपक और श्रीसंत को कालकोठरी की सजा मिलती है.
#SurbhiRana ne captaincy task mein #RomilChoudhary, @ms_dipika aur @sreesanth36 par kiya tha comment aur bulaaya tha unhe fake aur dogla! #BB12 #BiggBoss12 pic.twitter.com/Sw0PW3ps36
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 30, 2018
बर्फ की सिल्ली देगी रिहाई
कालकोठरी से बाहर निकलने के लिए ‘बिग बॉस’ किसी एक सदस्य को बाहर निकालने के लिए एक टास्क देते हैं. श्रीसंत की तरफ से रोमिल, दीपक की तरफ से रोहित और सुरभि की तरफ से करणवीर बोहरा टास्क के लिए आगे आते हैं. इस टास्क में बर्फ की सिल्ली को तोड़कर उसके बीच में से चाबी निकालकर बॉक्स खोलकर एक टिकट पाना है. यह टिकट कालकोठरी की रिहाई का है. कोई भी घर वाला अपने दावेदार को निकालने की कोशिश कर सकता है.
#SurbhiRana hui thi aggressive captaincy task mein @sreesanth36 ke bure bartaav ke kaaran aur woh hui niraash #DeepakThakur ki strategies se bhi! #BB12 #BiggBoss12 pic.twitter.com/Njxmet1t5Z
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 30, 2018
श्री ये टास्क जीत कर जेल से बाहर
रोमिल, करणवीर और रोहित बॉक्स को पकड़ कर रखते हैं. बाकी के लोग अपनी पसंद अनुसार बर्फ की सिल्ली में से चाबी खोजेंगे. जो प्रतिनिधि सबसे पहले जसलीन को रिहाई के कार्ड देगा वो जेल से निकल जायेगा. दीपिका और मेघा मिलकर श्री के लिए चाभी खोज लेते हैं. श्री ये टास्क जीत कर जेल से बाहर आ जाते हैं.
Saare gharwale hue shock jab Tantra ki nazar padi unke ghar par. Kya lagne wali hai kisiko buri nazar? Dekhiye aaj raat 9 baje. #WeekendKaVaar #BiggBoss12 #BB12 #Tantra pic.twitter.com/OcE0N3bUxo
— COLORS (@ColorsTV) December 1, 2018
मेघा कर रही हैं काला जादू
‘बिग बॉस’ के घर में अब काले जादू का साया नजर आने वाला है. मेघा को बिग बॉस एक सीक्रेट टास्क देते हैं, जिसमें उन्हें सबके सोने के बाद कुमकुम लगाकर नींबू में सुई डालकर घर में कहीं रखना है और घरवालों को यकीन दिलाना है कि घर में काले जादू का साया है. इसमें सबसे पहले जसलीन फंसती नजर आती हैं.
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.