बिग बॉस में एजाज़ खान को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.उन्होंने अली के साथ न केवल मारपीट की बल्कि इसके कारण अली को काफी चोट भी आई.बिग बॉस में हिंसा का कोई स्थान नही है.पर एजाज़ खान शायद इस बात का मतलब ही नही जानते हैं.
उन्हें अभी भी लगता है की उन्होंने जो किया वो एंटरटेनमेंट में किया.हलाकि बिग बॉस ने उन्हें डांट लगाई और कहा की ईएसआई हिंसा की बिग बॉस में कोई जगह नही है.