प्रसिद्ध रियेलिटी शो ‘बिग बॉस-10’ अगले महीने से 16 तारीख से शुरू होने जा रहा है। रात 9 बजे से हर घर में ‘बिग बॉस-10’ का आगमन होगा। हर घर में सलमान खान की आवाज़ सुनाई जाएंगी। इस बार सलमान खान एक नए अंदाज में शो को होस्ट करते नज़र आएंगे। कलर्स टीवी के सीईओ राज नायक ने ट्वीट किया कि ‘बिग बॉस’ का सीजन 10 कलर्स टीवी पर रविवार 16 अक्टूबर से शुरू किया जाएगा।‘
तो इस दिन से हर घर में होगा ‘बिग बॉस-10’ का आगमन
1 min
