बिग बॉस हाउस में एक कप्तान होने के नाते सिर्फ स्थिति के बारे में नहीं है, लेकिन इसमें इसके साथ जुड़े कई सुविधाएं भी हासिल होती हैं। इस हफ्ते, कप्तानी कार्य के लिए तीन लोगो को नामांकित किया गया है, सब्यसाची, बंदगी और आकाश जिन्हें कप्तानी के लिए प्रत्येक मौका दिया गया। कार्य अंडे की सुरक्षा और इकट्ठा करने के बारे में है! तीनो को अपने अपने घोंसलों को लॉन क्षेत्र में रखना था और साथ ही सभी घरवालों को उनको एक एक अंडा भी दिया गया जिसमे तीनो कप्तान की दावेदारों को घरवालों को मनाकर उनसे अंडा लेना था और जिसके सबसे ज्यादा अंडे इक्कठे होंगे वो ही होगा घर का अगला कप्तान कप्तानी के लिए नामांकित प्रतिभागियों को अपने घोंसले को बचाने की सलाह भी दी गयी थी। जिसमे घरवालों ने बड़ी मशकत और साझेदारी के बाद घर का कप्तान सब्यसाची को चुना.

