Bigg Boss 12 Day 101 हिना ने नचाया घरवालों को अपने इशारों पर दीपक की कटवाई आधी मूंछ, तो रोमिल ने की वैक्सिंग
Advertisement
‘बिग बॉस सीजन 12’ अब अपने आखिरी मोड़ पर है जिसकी वजह से घर में कई दिलचस्प टास्क करवाए जा रहे है. मगंलवार के एपिसोड में बिग बॉस के घर को एक होटल में बदल दिया गया और घरवालों को होटल में आए हुए सिलेब्रिटी की फरमाइशें पूरी करने का काम दिया गया. लेकिन ये टास्क घरवालों के लिए आसान नहीं था क्योंकि घर में आए सिलेब्रिटी भी कम नहीं थे…
.@eyehinakhan's tasks brought endless laughter and entertainment in the #BiggBoss12 house for the contestants! #BB12 pic.twitter.com/0OClZB09u6
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 26, 2018
सभी घर वाले होटल में काम करने वाले कर्मचारियों के रूप में नजर आए.
इस टास्क में जो भी विनर बनता उसे सिलेब्रिटी की तरफ से स्टार दिया गया. इसके बाद बिग बॉस ने टास्क जीतने वाले सदस्य को ये भी मौका दिया कि वो अपने लिए दर्शकों से वोट की अपील करें. इस दौरान सभी घर वाले होटल में काम करने वाले कर्मचारियों के रूप में नजर आए.
https://twitter.com/BiggBoss/status/1077806345154289666
मगंलवार के एपिसोड में हुए इस टास्क के लिए टीवी के कुछ सितारें भी बिग बॉस के घर पहुंचे. जिनमें हिना खान, नील भट्ट और जूही परमार शामिल थे. इस दौरान इन टीवी के सितारों ने घर वालों से अपनी खूब आवभगत करवाई. घर में आए हुए इन मेहमानों ने जो भी कहा वो घर वालों को करना पड़ा.
.@iamjuhiparmar ko khush karne ke liye BB Staff ko aazmaana hoga har tareeka! Kya de paayenge gharwale unhe acchi service? Jaanne ke liye dekhiye #BB12 aaj raat 9 baje. #BiggBoss12 pic.twitter.com/nKjIhabl6Q
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 25, 2018
इस दिलचस्प टास्क के दौरान रोमिल ने हिना और नील की कुछ फरमाइश पूरी की जिसके बाद उन्होंने टास्क जीता और उन्हें दर्शकों से अपने लिए वोट मांगने का मौका दो बार मिला. जूही ने रोमिल को स्टार भी दिया. साथ ही हिना ने करणवीर के बालों की स्टाईल करने का टास्क दिया. जिसमें हिना के साथ ही बाकी घरवालों ने खूब मजे लिए.
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.
Advertisement