बिग बॉस 14 के घर में अली गोनी (Aly Goni) और जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) का रिश्ता काफी ज्यादा चर्चा में रहा है. दोनों एक दूसरे को दोस्त कहते है लेकिन दोनों का रिश्ता दोस्त से कुछ ज्यादा है, ऐसा हम नहीं बल्कि बिग बॉस के दर्शकों का कहना है.
सब जानना चाहते है कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते है या नहीं. इस बात की इतनी चर्चा हो रही है कि खुद सनी लियोन को बिग बॉस में आकर उन दोनों से यह बात पूछनी पड़ गई.
Awww Sunny Thanks U So Much.
Finally #AlyGoni Proposed #JasminBhasin
Awww🤩❤️
Retweet 🔄 kro n 😂#JasLy #JasminBhasin#AlyGoni #BiggBoss14pic.twitter.com/Bidq9q4vqW
— ☠ ѕ丨ĐηΔά𝐳 💓 (@SiD_NaaZz) January 3, 2021
बिग बॉस के पीछले एपिसोड में हमने देखा कि सनी लियेनी, कंटेस्टेंट का इलाज करने आई हुई है. इस दौरान वो अली गोनी (Aly Goni) और जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) का भी इलाज करती हैं. सनी, अली से कहती है कि जैस्मिन को अक्सर अपने दिल की बात कहते देखा गया है लेकिन अली कभी नहीं कहते. इसपर जैस्मिन कहती है कि वो आंखों से कह देते है.
इसके बाद सनी, जैस्मिन से कहती है कि अली (Aly Goni) के हाथ में हट दो और अली को कहती है कि आप अपने घुटनों पर बैठकर जैस्मिन (Jasmin Bhasin) Aको प्रपोज करों. अली घुटनों पर बैठकर जैस्मिन से कहता है कि जैस्मिन मुझसे शादी करोंगी.
इसपर जैस्मिन कहती है कि अगर मम्मी-पापा हां कहेंगे तो 110% कर लूंगी.