बिग बॉस 14 में राखी सावंत अक्सर एंटरटेन करते हुए अपनी लिमिट क्रॉस कर देती हैं। वही हुआ पिछले दिन के एपिसोड में। राखी सावंत ने कविता कौशिक की बात निकालते हुए और अपने बारे में बात करते हुए अभिनव शुक्ला को ठरकी कहा है।
देवोलीना से बात करते वक़्त राखी कहती हैं कि “अभिनव ने मुझे एंटरटेनमेंट करने के लिए ग्रीन सिग्नल दिया। तो मैं ऐसा करुँगी न। अभिनव कह रहा की मैं इसमें इन्वॉल्व नहीं हूँ। जब पोल खुली तो बीवी को ऐसा लगा की इसने कविता के साथ भी ऐसा ही किया। राखी के साथ भी ऐसा किया। मेरा पति इतना ठरकी है।”
अभिनव यह बात सुन लेता है और राखी से पूछता है कि वो किसके बारे में कह रही थी। राखी ने कहा तुम्हें ठरकी कह रही थी। इसपर अभिनव ने कहा कि यही तुम्हारी गन्दगी है। जब रुबीना को यह बात पता चली उसने राखी के ऊपर बाल्टी का गन्दा पानी फैंक दिया जिसमें डिटर्जेंट और राखी के कुछ कपड़ें थे।
#RubinaDilaik aj apne jo bhi kiya bilkul shi kiya#RakhiSawant kam se kam ab apni badtameeziyan band kr do🤬👿#RubiNav ap log bhut Accha khel rhe hai#AbhinavShukla ❤️👑🌟🥰🤗💫#AlyGony and #NikkiTomboli thank you #RubiNav ka saath dene kiye#BiggBoss14 #justsaying #staystrong
— Akhilesh Singh (@itsmeAkhilesh29) February 4, 2021
Be Ready Rubiholics THARKI word ko bhi @BeingSalmanKhan defend Karenge..! Agr tharki is normal than Beep kyu dala tha @BiggBoss ??#RubinaDilaik #BiggBoss14 #BB14
— Maya (@Maya_Rajvanshii) February 4, 2021
.@RubiDilaik hui show ki bachi hui awadhi ke liye nominate because of throwing water on #RakhiSawant. #BB14 #BiggBoss2020 #BiggBoss14 @BeingSalmanKhan
— ColorsTV (@ColorsTV) February 4, 2021
Still defending Rakhi's cheap entertainment??#BiggBoss14 standard itna gir gya kya???
— Riya_kot (@Palkothari1) February 4, 2021
इसके बाद रुबीना को बिग बॉस ने पनिशमेंट देते हुए घर में बचे हुए हफ़्तों के लिए नॉमिनेट कर दिया। रुबीना की इस हरकत को लेकर फैंस ने उन्हें सपोर्ट किया है।
Well i would do the same what #Rubina did… #RakhiSawant u need to know when n where to stop! #BB14 @ColorsTV
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) February 4, 2021
अभिनेत्री काम्या पंजाबी ने भी रुबीना का सपोर्ट किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि “मैं भी ऐसा ही करती अगर मैं रुबीना की जगह पर होती। राखी को पता होना चाहिए की कब और कहां रुकना है। “