बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में गेम बदलता नजर आ रहा है. इस हफ्ते हुए वीकेंड के वार में शो के होस्ट सलमान खान ने जैस्मिन भसीन, रूबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला की जमकर क्लास लगाई है. जिसके बाद से राखी सावंत का कॉन्फिडेंस बहुत बढ़ गया है.
सोमवार को हुए एपिसोड में हमने देखा की कर्लस चैनल के लोकप्रिय सीलियल के कलाकार बिग बॉस के घर में सभी के साथ गेम खेलते और सभी को एंटरटेन करते नजर आएं. लेकिन मनोरंजन खत्म होते ही एलिमिनेशन का समय आ गया. जिसके बाद गेस्ट के तौर पर बिग बॉस में आई अभिनेत्री मोनालिशा ने उस सदस्य का नाम लिया जिसे घर से बेघर किया. वह सदस्य थे राहुल महाजन. कम वोट मिलने के कारण राहुल महाजन एविक्ट कर दिया गया.
इसके बाद बिग बॉस (Bigg Boss 14) ने सभी घरवालों को एक चौंकाने वाली न्यूज दी. बिग बॉस ने बिना एलिमिनेशन टास्क के रूबीना, जैस्मिन, अली और अभिनव को घर के बेघर होने के लिए एलिमिनेट कर दिया है. इसका कारण यह था कि इन चारो ने नॉमिनेशन डिस्कस कर लिया था. इस वजह से इन्हें घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया गया है.
Weekend se leke ab tak chalti aayi iss @RubiDilaik v/s @Arshikofficial_ ke jung mein kiski hogi jeet?
Watch #BB14 tonight at 10:30 PM.
Catch it before TV on @VootSelect @BeingSalmanKhan #BiggBoss2020 #BiggBoss14 #BiggBoss pic.twitter.com/QasN9C5xrH— ColorsTV (@ColorsTV) January 5, 2021
दरअसल पीछले हफ्ते अली और निक्की की वजह से घर के सभी कंटेस्टेंट को एलिमिनेट किया गया था क्योंकि इन दोनों ने एलिमिनेशन टास्क डिस्कस कर लिया था.
बिग बॉस के लेटेस्ट प्रोमो में देख सकते है कि अर्शी खान, रूबीना दिलाइक के पीछे पड़ी है. अर्शी, रूबीना को एक ही बात कहती नजर आ रही है कि वह उनसे नहीं डरती है. दोनों के बीच फिलहाल कोई दोस्ती नहीं हो सकती ये तो तय है लेकिन दुश्मनी के आसार जरूर नजर आ रहे हैं.