बिग-बॉस-9 फिनाले के बहुत करीब आ चुका है व घर में कंटेस्टेंट्स के कुछ ही दिन बचे है। ऐसे में बिग-बॉस-6 के हंगामाखेज और विवादास्पद कंटेस्टेंट इमाम सिद्दीकी की घर में एंट्री होने जा रही है। इमाम सिद्दीकी एक हफ्ते के लिए घर में रहेंगे व साथ ही कंटेस्टेंट्स की बर्दाश्त करने के हद की परीक्षा करेंगे। इससे यह बात भी साबित होगी कि रॉशेल , कीथ, मंदाना, प्रिया और ऋषभ इनमें से कौन फिनाले के लिए सही हकदार होगा।

इस टास्क के आखिर में इमाम को इस बात का अधिकार दिया जाएगा कि वह कंटेस्टेंट को चुनें जो प्रिंस के साथ सीधे फिनाले में जाएगा। बाकी सभी नॉमिनेशन प्रक्रिया से गुजरेंगे। अब देखना ये होगा कि कौन सा कंटेस्टेंट इस टास्क में सफल होगा।