कलर्स चैनल के कंट्रोवर्शियल रियेलिटी शो ‘बिग बॉस 9′ में इन दिनों एक के बाद नया ट्विस्ट आ रहा है। शो के कंटेस्टेंट्स आपस में ज्यादातर लड़ते झगड़ते ही नजर आ रहे हैं।
इन सबमें एक बात जो देखने को मिली वो है ये कि शो में सबका झगड़ा प्रिया से ही होता है। हाल ही में प्रिया और प्रिंस के बीच लड़ाई हुई। दरअसल इस मामले में हुआ यूं कि जब किसी बात पर मंदाना ने प्रिया से माफी मांगी तो प्रिया ने मदांना को माफ करने से इंकार कर दिया। वहीं प्रिंस मंदाना के पक्ष में सामने आए और प्रियंका को कहा कि उसे माफी को स्वीकार करना चाहिए।
इसके बाद बात बिगड़ते जरा भी देर न लगी और प्रिया प्रिंस पर ही भड़कने लगी, यहां तक कि प्रिया ने प्रिंस को ‘कॉवर्ड’ यानि की कायर तक कह ड़ाला। अब आगे क्या होता है वो देखना मजेदार होगा।