एक्टर पुनीत वशिष्ठ ने ‘बिग बॉस 9’ से बाहर निकलते ही अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए है उनका साफ़ साफ़ कहना है कि सलमान खान एक होस्ट के तौर पर भेदभाव करते हैं। पुनीत वशिष्ठ ने कहा कि सलमान शो की कंटेस्टेंट मंदाना करीमी की खूबसूरती के कायल लगते हैं।
पुनीत ने कहा, ‘सलमान खान पूरी तरह से पक्षपातपूर्ण तरीका अपनाते हैं और उन्होंने मंदाना के दोहरे चेहरे को नहीं देखा है। ‘बिग बॉस’ के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर आए पुनीत वशिष्ठ ज्यादा दिनों तक घर में नहीं ठहर पाए और 15 नवंबर को बाहर हो गए।