इन दिनों अपनी फिल्म ‘घायल वन्स अगेन’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे अभिनेता सनी देओल रियेलिटी शो ‘बिग बॉस’ में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए गए थे, लेकिन वहां कुछ ऐसा हुआ कि सनी को शो की शूटिंग से पहले ही वापस लौटना पड़ा।
सूत्रों की मानें तो सनी देओल क्रिसमस के दिन बिग बॉस के सेट पर तय समय पर पहुंचे, लेकिन उस दौरान बिग बॉस के घर में प्रतियोगियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था जिसके कारण शूटिंग में देरी हो रही थी। हालांकि सनी देओल वहां चार घंटे तक बैठे रहे और उन्होंने सलमान के साथ अच्छा वक्त गुजारा।
बता दें कि सलमान खान इस शो के होस्ट हैं वहीं सनी देओल ने सलमान खान के साथ वाली तस्वीर भी ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा ‘बिग बॉस.. बिग बॉस.. रॉकिंग संडे के लिए तैयार हो जाइए’।
"Big Boss.. Big Boss " get ready for a rockin Sunday pic.twitter.com/ckB5Gkf4gS
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) December 25, 2015