टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ से बाहर हुईं प्रतियोगी निगार ख़ान ने ‘बिग बॉस हाउस’ को ‘निगेटिविटी’ से भरा बताया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “मैंने बिग बॉस में प्रवेश करने से पहले शो ज़्यादा देखा नहीं था. वर्ना मैं उसमें जाने की ग़लती कभी ना करती. वहां लोग निगेटिव एनर्जी से भरे हैं.”
निगार ने शो में गुज़ारे वक़्त के बारे में कहा, “मेरा अनुभव इतना ख़राब रहा कि मैं उसके बारे में ज़्यादा सोचना ही नहीं चाहती.” शो में निगार का प्रवेश वाइल्ड कार्ड के ज़रिए हुआ था लेकिन दो हफ़्ते के बाद ही वो ‘बेघर’ हो गईं. उनकी बहन गौहर ख़ान ने ‘बिग बॉस’ का पिछला सीज़न जीता था. 22 टीवी धारावाहिकों में काम कर चुकी निगार ‘बिग बॉस’ में जाने को अपनी भूल मानती हैं.