आसिम रियाज़ और हिमांशी खुराना के प्यार की शुरुआत बिग बॉस से हुई थी और अब दोनों का प्यार आसमान पर है।बिगबॉस के बाद भी आसिम रियाज़ और हिमांशी खुराना अक़्सर साथ देखे जाते हैं। दोनों की इस खूबसूरत जोड़ी को दुनिया भर से प्यार मिला और फैंस दोनों को साथ देखना चाहते है इसी कारण आज दोनों साथ काम कर रहे है।अब आसिम के साथ हिमांशी एक नए गाने में भी दिखाई देगी जिसका नाम है ‘अफसोस करोगे’ जो की अभी हाल ही में ही रिलीज हुआ है।
बिग बॉस के 13वें सीजन से सुर्खियों में आए आसिम रियाज और हिमांशी खुराना का नया गाना ‘अफसोस करोगो’ उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। दोनों का रोमांटिक अंदाज और रियल लव एक साथ इस वीडियो में देखने को मिल रहा है. आसिम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना ( (Himanshi Khurana) का यह वीडियो रिलीज होते ही वायरल होने लगा है।साथ ही यूटयूब पर भी ये तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है.
आसिम और हिमांशी के इस गाने को देसी म्यूजिक फैक्ट्री के बैनर तले रिलीज किया है।अभी तक इस गाने को काफी लाइक्स मिल चुके है और लोगो को लगातार ये गाना पसंद आ रहा है और साथ ही यह सांग 99 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। हिमांशी और आसिम की जोड़ी लोगो को पहले से ही काफी लुभाती आयी है और गाने में दोनों ने अपने किरदार को बखूबी निभाया है।इससे पहले दोनों का ‘दिल को मैंने दी कसम (Dil Ko Maine Di Kasam)’ सॉन्ग रिलीज हुआ था.
Afsos Karoge Out now @imrealasim @stebinbenmusichttps://t.co/HnVYghF7ce pic.twitter.com/18Y2dyJa0k
— Himanshi khurana (@realhimanshi) September 3, 2020