बॉलीवुड के मुन्नाभाई यानी के संजय दत्त जो फिलहाल जेल में है अगले साल जेल से रिहा हो जाएंगे। जेल से रिहा होते ही संजय दत्त राजकुमार हिरानी की बायोपिक फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। फिल्म के 2017 में क्रिसमस पर रिलीज होने की संभावना है। पहले भी राजकुमार हिरानी ने फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ 2003 में क्रिसमस पर रिलीज की थी। साथ ही ‘पीके’ व ‘थ्री इडियट्स’ भी 2009 और 2014 में क्रिसमस पर ही आई थीं। हिरानी से जब इसके बारे में पूछा गया तो उन्होने कहा कि ‘हम अगले साल के मध्य में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। इसके साथ ही संजय दत्त की बायोपिक में रणबीर कपूर भी मुख्य भूमिका में दिखेंगे।
संजय दत्त की जिंदगी पर बन रही फिल्म
1 min
