दिल्ली के ली मेरिडियन होटल में एयरटेल ‘दिल्ली हाफ मैराथन’, प्रोकैम इंटरनेशनल ने ए डी एच एम की मेज़बानी की। इस मौके पर बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने पास्ता बनाया व ए डी एच एम 2015 के ब्रांड एंबेसडर केनेनीशा बेकली ने पास्ता बनाने में बिपाशा का साथ भी दिया। इसके साथ ही फिटनेस क्वीन बिपाशा ने एयरटेल ‘दिल्ली हाफ मैराथन’ में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया उन्होंने कहा कि ‘आप लोगों ने स्वास्थ्य में निवेश किया है, जिससे आपको बहुत लाभ मिलने वाला है। मैं खुश हूं कि इस दौड़ में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।


