लगातार फ्लॉप पर फ्लॉप फिल्म देने वाली बिपाशा का करियर इस समय सही नहीं चल रहा है। एक फिल्म उनके हाथ में है, जिसका नाम है ‘अलोन’। इस थ्रिलर मूवी में बिपाशा के हीरो हैं टीवी एक्टर करण सिंह ग्रोवर। इस फिल्म के लिए कुछ गरमा-गरम सीन और फोटोशूट बिपाशा तथा करण के बीच किए जाने थे। बिपाशा का अचानक रूख ही बदल गया। उन्होंने प्रायवेसी के नाम पर कम से कम लोगों की उपस्थिति इस शूट के दौरान रहने की जिद कर डाली। जिद मानी गई क्योंकि कोई चारा भी नहीं था, आखिर वे फिल्म की हीरोइन जो हैं।
बिपाशा का गरम सीन्स करने पर नखरा
1 min
