बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल के फैंस के लिए खुशखबरी हैं बॉबी जल्द ही फिल्म ‘चंगेज’ से बॉलीवुड में कमबैक करने जा रहे हैं। इस फिल्म बॉबी के अलावा मोनिका डोगरा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
सूत्रों की मानें तो ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें बॉबी के कैरेक्टर का नाम चंगेज है और वो फिल्म के अपने लुक पर अभी से काफी ध्यान दे रहे हैं जिसके लिए लिए उन्हेंने अपनी मूंछे और दाढ़ी भी काफी बढ़ा ली है ।
सभी जानते हैं कि बॉबी ने काफी समय से बॉलीवुड से दूरी बना रखी है उनकी आखिरी फिल्म यमला पागल दीवाना 2 थी। वहीं मोनिका डोगरा इससे पहले किरण राव की फिल्म ‘धोबीघाट’ में नजर आ चुकी हैं।
वैसे मायानगरी में इससे पहले चर्चा इस बात की भी थी कि शायद बॉबी अगले साल अपने होम प्रोडक्शन की किसी फिल्म से कम बैक करें लेकिन जो भी हो अच्छा है बॉबी बॉलीवुड में नई पारी की शुरुआत कर रहे हैं।