यह तो सबको पता है कि अजय देवगण अपने बच्चों को कितना प्यार करते हैं, एक बेहतरीन पिता के रूप में अजय देवगण बॉलीवुड में एक मिसाल है। कुछ समय पहले अजय ने अपने सीने में अपनी बिटिया नीसा (या नायसा) के नाम का टैटू बनवाया था। फिर बेटे युग के पैदा होने के बाद अजय ने बेटे का नाम भी अपने सीने में, बिटिया के नाम के बगल में टैटू बनवाने का मन बना लिया लेकिन किसी ना किसी वजह से ये सेकेन्ड टैटू बनवाना टलता रहा। जब खोजियों ने खोज बीन की कि यह देरी क्यों हो रही है तो दो तरह की कहानियां सामने आयी। एक तो यह कि अजय अपने निर्देशन की पहली फिल्म ‘शिवाय’ के लिए इतना व्यस्त हैं कि बेटे के नाम का टैटू बनवाने का टाइम नहीं मिल रहा है। दूसरी कहानी यह कि प्यारी पत्नी काजोल अड़ गयी कि बच्चों के साथ उसका भी नाम अजय के सीने में गोदा जाना चाहिए। अब बीवी की इस प्यारी फरमाईश को पूरा करना ही होगा और दो दो टैटू बनवाने के लिए थोड़ा वक्त तो लगेगा ही न?
दो-दो टैटू बनवाने में अजय को थोड़ा वक्त लगेगा
1 min
